MADHEPURA में चुनाव ड्यूटी के प्रशिक्षण में जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

MADHEPURA

मधेपुरा: मधेपुरा में चुनाव ड्यूटी के प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे एक शिक्षक की सड़क दुर्गटना में मौत हो गई। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल के समीप एनएच 107 की है जहां शिक्षक को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हे पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक शिक्षक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ़ वार्ड संख्या 6 निवासी शंभु कुमार सुमन के रूप में की गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह करीब 9 बजे अपने घर से बाइक से मधेपुरा में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे थे। उनका प्रशिक्षण मधेपुरा कॉलेज में होना था। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक कुमारखंड प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इसराइन गोठ में पदस्थापित थे। वहीं घटना के बाद कार चालक कार समेत भागने में सफल रहा।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- CM नीतीश करेंगे पंचायत अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक, चुनाव तैयारी की करेंगे समीक्षा

MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA

MADHEPURA

Share with family and friends: