विवि और कॉलेजों के शिक्षकों को दो से पांच लाख रुपये तक का मिलेगा रिसर्च प्रोजेक्ट

विवि और कॉलेजों के शिक्षकों को दो से पांच लाख रुपये तक का मिलेगा रिसर्च प्रोजेक्ट

रांची: राज्य के विवि  व कॉलेजों में शिक्षकों के बीच शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए राशि निर्धारित कर दी है.

शिक्षकों को 12 माह से कम के रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए दो लाख तथा 12 माह से ऊपर के रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सेमिनार/कार्यशाला/सिंपोजियम के लिए भी राशि निर्धारित की है.

इसके तहत राज्य स्तरीय सेमिनार के लिए एक लाख रुपये तक दिये जायेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर से सेमिनार के लिए पांच लाख रुपये तक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार के लिए 10 लाख रुपये तक दिये जायेंगे. यह राशि झारखंड काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के तहत दी जायेगी.

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जेसीएसटीआइ के तहत इसके लिए पोर्टल का निर्माण कराया जा रहा है. राशि के लिए पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.

जेसीएसटीआइ द्वारा नेशनल लेबल साइंस कानक्लेव का आयोजन किया जायेगा. इसका आयोजन सीएसआइआर, एनसीएसएम, सीआइएमएफआर के सहयोग से किया जायेगा.

इसमें मुख्व रूप से छात्रों के बीच इनोवेशन संस्कृति को बढ़ावा देना है. राज्य में जमीनी स्तर पर इनोवेटर्स का डाटा बैंक व भंडार बनाया जायेगा. साथ ही इनोवेटर्स को उनके उत्पाद का व्यवसायीकरण करने के लिए सहायता प्रदान की जायेगी.

Share with family and friends: