कैमूरः कटिहार के शिक्षक तमीजूद्दीन के निलंबन के विरोध में भभुआ प्रखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन दिया। शिक्षकों ने राह चलते लोगों के बीच मध्याह्न भोजन के बोरे की बिक्री कर अपने विरोध का प्रदर्शन किया। जबकि कई लोगों ने बोरा खरीदने के बाद फटा होने के कारण उसे वापस करा दिया।
शिक्षकों ने बताया कि सरकार मध्याह्न भोजन का बोरा बेच ₹10 प्रति बोरा के हिसाब से जमा करने को कह रही है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाये या बोरा बेचे। शिक्षक तमीजूद्दीन ने इसका विरोध किया तो उसे निलंबित कर दिया गया। जब तक निलंबन वापस नहीं होगा प्रदर्शन जारी रहेगा। 16 अगस्त को प्रदर्शन और भी व्यापक होगा।
वहीं बोरा खरीदने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बोरा काफी पुराना और फटा है, किसी काम का नहीं है। हम लोगों ने बोरा अच्छा समझकर खरीदा था, लेकिन जब बोरा फटा देखा तो वापस कर पैसा ले लिया।