लॉर्ड्स में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से दी शिकस्त

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में थ्रिल को बरकरार रखते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से पराजित कर दिया। पूरे टेस्ट के दौरान जीत – हार के कई बार पाला बदलने के बाद लॉर्ड्स पर भारतीय टीम का सिक्का जम गया जिसने न केवल हार के संकट को टाला बल्कि निश्चित ड्रा की संभावना को भी खत्म कर दिया।

इंग्लैंड को जीत के लिए 60 ओवर्स में 272 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 120 रन ही बना पाई। हालांकि जीत के लक्ष्य के पीछे इंग्लैंड की टीम कभी गई ही नहीं और उसने 60 ओवर्स खेलकर ड्रा करने की रणनीति बनाई। मगर कोई भी साझेदारी उसकी रणनीति पर खरी नहीं उतरी। भारतीय पेस बैटरी ने लगभग फ्लैट पिच पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को बिखेरकर रख दिया। सिराज ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए।

इससे पहले बुमराह और समी भारतीय टीम पर गहरा रहे हार के संकट को अपनी बल्लेबाज़ी से टाला और 89 रन की साझेदारी की। इस अप्रत्याशित किन्तु सुखद साझेदारी ने ये तय कर दिया कि ये मैच या तो ड्रा हो सकता है या इंग्लैंड की टीम हार सकती है। भारतीय टीम ने लंच के बाद जब 8 विकेट पर अपनी पारी घोषित की तो इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 271 रनों की हो चुकी थी। कुल मिलाकर पांचवें दिन लॉर्ड्स पर बड़ी संख्या में मैच देखने आये दर्शकों ने क्रिकेट के रोमांच का पूरा आनंद लिया। भारतीय टीम सीरीज में अब 1-0 की बढ़त पर आ गयी है।

IND vs WI, 1st ODI : टीम इंडिया खेलेगी ऐतिहासिक 1000वां वनडे, रांची के इशान किशन करेंगे ओपनिंग

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =