Patna- लम्बे समय से अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग रहकर कोर्ट में संबंध विच्छेद की लड़ाई लड़ रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास ऐश्वर्या के साथ रहने का आखिरी मौका है. ऐश्वर्या के वकील उन्हे आज ही कोर्ट में लाने को तैयार थें, लेकिन तेज प्रताप यादव के वकील ने इसके लिए समय की मांग कर दी. इसके बाद कोर्ट ने दोनों के लिए 28 जून को काउंसिलिंग की तिथी निर्धारित की है. 28 जून को जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र कुमार की अदालत में काउंसिलिंग होगी. दोनों को आमने-सामने बैठा कर उनकी पंसद जानी जाएगी.
ऐश्वर्या राय ने तेजप्रताप यादव के कमाई की सही आंकलन की मांग की है. फिलहाल ऐश्वर्या को तेजप्रताप यादव की ओर से प्रति माह 23 हजार रुपए गुजारा भत्ता दिया जा रहा है.
यहां बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को धूमधाम से हुई थी. इस शादी में बड़े-बड़े राजनेताओं ने भाग लिया था. सीएम नीतीश कुमार ने भी वर वधू को आशिर्वाद दिया था. बहू भोज के समय इतनी भीड़ हो गयी थी कि मंच टूट गया था. लेकिन बाद में दोनों के बीच नहीं पटी, ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था.