अब राबड़ी देवी के साथ रहेंगे तेजप्रताप
बिहार में ‘तेज’ सियासत : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटा
Highlights
तेज प्रताप यादव अब अपनी मां के साथ रहेंगे.
मंगलवार की रात ही अपने सामान लेकर वे राबड़ी आवास पहुंच गए.
तेज प्रताप यादव अब अपनी मां राबड़ी देवी के साथ 10 सर्कुलर रोड पर ही रहेंगे.
तेज प्रताप यादव मंगलवार को देर रात अपने सभी सामान लेकर 10 सर्कुलर रोड पहुंच गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक उनका मानना है कि
उनके खिलाफ साजिश 10 सर्कुलर रोड से ही रची जा रही है.
इसीलिए अब वो किसी साजिश का शिकार ना हो इसके लिए अब अपनी मां के साथ ही रहेंगे.
बताते चलें कि इसी आवास पर 22 अप्रैल को दावत ए इफ्तार का आयोजन हुआ था जिसमें तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए थे. हालांकि तेज प्रताप यादव पर इसी आवास में पार्टी कार्यकर्ता रामराज यादव की पिटाई का मामला सामने आया है, उनके ऊपर रामराज यादव ने आरोप भी लगाया है.
वरिष्ठ नेता रच रहे साजिश
तेज प्रताप यादव का मानना है की पार्टी के सीनियर नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तेजस्वी यादव के साथ राजनीतिक सलाहकार के रूप में रहने वाले संजय यादव एमएलसी सुनील सिंह प्रवक्ता शक्ति यादव सहित कई नेता शामिल हैं.
मां राबड़ी के साथ ही रहते हैं तेजस्वी
बताते चलें कि तेजस्वी यादव पहले से ही मां राबड़ी देवी के साथ रहते आ रहे हैं. तेजस्वी को भी पोलो रोड पर सरकारी आवास अलॉट है. इसके बावजूद वह मां के साथ ही रहते हैं. पोलो रोड स्थित आवास पर अब तक पार्टी के कार्यक्रम होते रहे हैं. अब तेज प्रताप यादव भी मां राबड़ी देवी के आवास पर ही रहेंगे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिल चुकी है. उम्मीद है कि वह जल्द ही पटना लौटेंगे.
एक बंगले में पहुंचा लालू परिवार
तेज प्रताप के राबड़ी आवास में आने के बाद एक तरफ जहां अब सबकुछ सामान्य होता नजर आ रहा है, वहीं अब लालू परिवार एक बंगले में आ गया है. गौरतलब है कि राबड़ी की इस पहल के बाद जहां लालू से लेकर राजद के लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं विरोधी यह बोल कर लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं कि यह परिवार की पार्टी है. यहां कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती रही है और आगे भी ऐसा ही होता रहेगा.
रिपोर्ट : शक्ति