राबड़ी आवास में इंट्री नहीं मिलने पर तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह पर साधा निशाना, कहा- जल्द लेंगे बड़ा फैसला

पटना : लगभग तीन साल बाद लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम पटना पहुंचे. लालू यादव को पटना एयरपोर्ट पर रिसिव करने के लिए तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे. लालू यादव एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे.

आरजेडी से कोई लेना-देना नहीं- तेजप्रताप

वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को राबड़ी आवास के अंदर घुसने से रोक दिया गया. राबड़ी आवास में एंट्री नहीं मिलने से तेजप्रताप यादव बौखला गए. आवास के अंदर इंट्री नहीं होने पर तेजप्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पर जमकर भड़ास निकाला. तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें राबड़ी आवास में नहीं जाने दिया गया, न ही उनके पिता लालू यादव को उनके घर जाने दिया गया. अब उनका आरजेडी से कोई लेना-देना नहीं है, वो जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेंगे.

पिता लालू की खल रही थी कमी- तेजप्रताप

राबड़ी आवास में इंट्री नहीं मिलने पर तेजप्रताप ने कहा कि हमें शुरू से पिता की कमी खल रही थी. हमें पार्टी और संगठन से कोई मतलब नहीं है. वे हमारे पिता हैं और आजीवन रहेंगे. मैं हमेशा उनका सम्मान करूँगा, लेकिन आज खुशी का इतना बड़ा मौका था आज सबको एक होना था. लेकिन ऐसे परिस्थिति में भी हमें बेइज्जत किया गया.

आरएसएस के हैं जगदानंद सिंह

एयरपोर्ट पर जगदानंद सिंह ने हमे ठेलने का प्रयास किया. ये आरएसएस वाले लोग हैं. इसको जबतक पार्टी से निकालेंगे नहीं तबतक हमको राजद से कोई मतलब नहीं है. छात्र राजद में जो गुंडे पल रहे हैं उनलोगों ने एयरपोर्ट पर हमें धक्का दिया. पिताजी अंदर थे, अगर उन्होंने देखा होगा तो जरूर एक्शन लेंगे.

तेजप्रताप ने इनपर लगाया आरोप

तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और संजय पर आरोप लगाते हुए कहा कि यही लोग हमको अंदर नहीं जाने दिया. ये लोग आगे-पीछे मंडरा रहे थे और एयरपोर्ट पर हमे अंदर नहीं जाने दिया. ये सब हमने देखा है. आज अजीब तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है. आगे हम बहुत बड़ा स्टैप लेने जा रहे हैं.

रिपोर्ट : शक्ति

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच कल हो सकता है बड़ा फैसला, आपदा प्राधिकार की बैठक कल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =