Highlights
पटना : लोकनायक जय प्रकाश नारायण की आज 119वीं जयंती है. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव जनशक्ति यात्रा निकालने वाले हैं. तेज प्रताप यादव की ये जनशक्ति यात्रा पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर जेपी आवास तक जाएगी. तेज प्रताप यादव की इस जनशक्ति यात्रा में उनके द्वारा बनाए गए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे. तेज प्रताप यादव गांधी मैदान से जेपी के घर तक नंगे पाव पदयात्रा करेंगे. उन्होंने इस कार्यक्रम में अपने ‘अर्जुन’ तेजस्वी यादव को भी न्योता दिया है.
गांधी मैदान से जेपी के घर तक जाएंगे नंगे पांव
तेजप्रताप यादव छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से गांधी मैदान स्थित जेपी की मूर्ति पर सोमवार को माल्यार्पण करेंगे और फिर जय प्रकाश नारायण के कदम कुआं स्थित घर तक नंगे पांव पद यात्रा करेंगे. इससे पहले तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो जारी कर इस संबंध में जानकारी दी थी. इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को इस आंदोलन से जुड़ने के लिए कहा. तेजप्रताप यादव छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से गांधी मैदान स्थित जेपी की मूर्ति पर आज माल्यार्पण करेंगे और फिर जय प्रकाश नारायण के कदम कुआं स्थित घर तक नंगे पांव पद यात्रा करेंगे.
मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव को बुलाया
सोमवार को छात्र जनशक्ति परिषद की ओर होने वाली पदयात्रा को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो मीडिया के माध्यम से अपने अर्जुन (तेजस्वी यादव) को भी बुला रहे हैं. वो आएं, उनका इंतजार होगा. तेजप्रताप ने कहा कि पदयात्रा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत जितने भी जुड़े लोग हैं वो सारे मौजूद होंगे. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने स्टार प्रचारक को लेकर भी कहा कि लिस्ट में उनका नाम नहीं था कोई बात नहीं, लेकिन मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम होना चाहिए था. स्टार प्रचारक बस कागजी प्रक्रिया है, लेकिन नवरात्र का समय है और महिलाओं को सम्मान देना चाहिए था.