Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ पर्व की तैयारियां और यादों में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा

छठ पर्व की तैयारियां और यादों में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा पटना : बिहार चुनाव के बीच छठ की तैयारियों में मस्त है बिहारवासी। हर तरफ माहौल भक्तिमय बना है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर प्रवासियों की लौटती भीड़ दिख रही है। वहीं बाजार भी छठ की तैयारियों को लेकर सज चुका है। ऐसे में दूर कहीं बजती छठ गीतों से सहज ही स्वर कोकिला शारदा सिन्हा की याद ताजा हो जाती है।शारदा सिन्हा के गीतों से छठ की पहचान जी हॉं, छठ हो और शारदा सिन्हा की चर्चा ना हो यह तो बेईमानी होगी। यूँ कहें कि शारदा सिन्हा...

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प पटना :  बिहार चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों में से 19 पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बन रही है। छह सीटों पर महागठबंधन के घटक दल ही आमने-सामने है। वहीं, पांच सीटों पर बागी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने पूर्व के दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। जदयू के दो बागियों- गोपालपुर से गोपाल मंडल और दिनारा से पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह खड़े हैं। गोपालपुर से जदयू के बुलो मंडल और दिनारा से...

वसूला जा रहा मनमाना किराया: रांची से पटना जानेवालों से वसूला जा रहा मनमाना किराया, बस ऑपरेटरों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

छठ पर्व पर रांची से पटना जानेवालों की जेब पर बोझ बढ़ा। बस ऑपरेटरों ने किराया 500 से बढ़ाकर 2500 तक किया, परिवहन विभाग ने जांच के निर्देश दिए। वसूला जा रहा मनमाना किराया रांची: छठ महापर्व पर अपने घर लौट रहे यात्रियों की जेबें इस बार बस ऑपरेटरों की मनमानी से खाली हो रही हैं। रांची से पटना और बिहार के अन्य जिलों के लिए चलने वाली बसों का किराया हर दिन बदल रहा है। यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट लेने के बावजूद तय दर से कई गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। आम दिनों...

अपने बयान पर अड़े तेजस्वी ने सुपौल में फिर से कहा ‘ये लोग सिर्फ सूत्र से…’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

सुपौल: सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के सिमराही स्थित लखीचंद साहू हाई स्कूल मैदान में आज पूर्व मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता की पुण्यतिथि के अवसर पर कुशवाहा स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। राजद नेता सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कुशवाहा स्वाभिमान रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में सरकार पर जमकर हमला किया।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बारिश का मौसम आ गया है बारिश हो रही है और अब चुनाव में वे लोग जुमलों की बारिश करने आएंगे। कहा कि सरकार द्वारा मतदाता सूची की समीक्षा के नाम पर मतदाताओं का नाम काटने का प्रयास किया जा रहा है। कहते हैं नेपाल का नागरिक आ गया है बांग्लादेश का नागरिक आ गया है। ये लोग सिर्फ सूत्र के नाम पर काम करते हैं और अफवाह फैलाते हैं। तेजस्वी ने फिर कटाक्ष करते हुए सूत्र को मूत्र कहा।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कुशवाहा समाज को लेकर कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी कुशवाहा समाज के लोगों को टिकट देने का काम किया है और आगे भी देंगे। उन्होंने कुशवाहा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे हम वादा करते हैं कि आप लोग अगर चार कदम चलेंगे तो तेजस्वी यादव पंद्रह कदम चलेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वे कोसी प्राधिकार को लागू करेंगे, हर पंचायत में मक्का के भंडारण के लिए कार्य किया जाएगा, युवा आयोग का गठन किया जाएगा और युवाओं को किसी भी वैकेंसी में फ़ॉर्म भरने में शुल्क नहीं लगेगा और परीक्षा देने के लिए जाने आने में किराया माफ किया जाएगा।

इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा एवं आलोक मेहता, पूर्व मंत्री ललित यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, जिला महामंत्री पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष लव यादव,जहुर आलम सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  गृह राज्य मंत्री ने बताया लालू राज में क्या था, कहा ‘NDA की सरकार में…’

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

Related Posts

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया।...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel