सुपौल: सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के सिमराही स्थित लखीचंद साहू हाई स्कूल मैदान में आज पूर्व मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता की पुण्यतिथि के अवसर पर कुशवाहा स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। राजद नेता सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कुशवाहा स्वाभिमान रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में सरकार पर जमकर हमला किया।
तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बारिश का मौसम आ गया है बारिश हो रही है और अब चुनाव में वे लोग जुमलों की बारिश करने आएंगे। कहा कि सरकार द्वारा मतदाता सूची की समीक्षा के नाम पर मतदाताओं का नाम काटने का प्रयास किया जा रहा है। कहते हैं नेपाल का नागरिक आ गया है बांग्लादेश का नागरिक आ गया है। ये लोग सिर्फ सूत्र के नाम पर काम करते हैं और अफवाह फैलाते हैं। तेजस्वी ने फिर कटाक्ष करते हुए सूत्र को मूत्र कहा।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कुशवाहा समाज को लेकर कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी कुशवाहा समाज के लोगों को टिकट देने का काम किया है और आगे भी देंगे। उन्होंने कुशवाहा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे हम वादा करते हैं कि आप लोग अगर चार कदम चलेंगे तो तेजस्वी यादव पंद्रह कदम चलेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वे कोसी प्राधिकार को लागू करेंगे, हर पंचायत में मक्का के भंडारण के लिए कार्य किया जाएगा, युवा आयोग का गठन किया जाएगा और युवाओं को किसी भी वैकेंसी में फ़ॉर्म भरने में शुल्क नहीं लगेगा और परीक्षा देने के लिए जाने आने में किराया माफ किया जाएगा।
इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा एवं आलोक मेहता, पूर्व मंत्री ललित यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, जिला महामंत्री पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष लव यादव,जहुर आलम सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गृह राज्य मंत्री ने बताया लालू राज में क्या था, कहा ‘NDA की सरकार में…’
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट