तेजस्वी ने किया सवाल ‘हमने 17 महीने में 4 लाख लोगों को दी नौकरी नहीं हुआ कोई पेपर लीक, अब क्यों?’

bpsc paper leak

पटना: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तो कोई पेपर लीक नहीं हो रही थी और मेरे हटते ही पेपर लीक शुरू। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि अगर पेपर लीक हुआ तो कम से कम चार लाख छात्रों को इससे परेशानी होगी इसका जिम्मेवार कौन होगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 17 महीनो में 04 लाख से अधिक नियुक्तियां दी लेकिन किसी भी परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ और अब शुरू हो गया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने महज 70 दिनों में दो चरणों में दो लाख शिक्षकों को नौकरी दी। दोनों ही चरणों में अभ्यर्थियों की संख्या करीब 17 लाख थी फिर भी कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित की गई। विदित हो कि बीपीएससी परीक्षा से ठीक पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई ने दो होटलों से करीब 300 अभ्यर्थियों को प्रश्न और उत्तर के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में जब जब्त किये गए प्रश्नों का मिलान बीपीएससी परीक्षा के प्रश्नों से किया गया तो सभी प्रश्न मिल रहे थे। जिसके बाद पेपर लीक की संभावना प्रबल हो उठी है। वहीं मामले में आर्थिक अपराध इकाई प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच में जुट गई है तो दूसरी तरफ बिहार पुलिस गिरफ्तार किये गए अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है।

Share with family and friends: