तेजस्वी ने नीतीश को दी बधाई, कहा- BJP के माहौल बनाने से नहीं होने वाला है कुछ

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। तेजस्वी ने जदयू का फिर से कमान संभालने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के माहौल बनाने से कुछ नहीं होने वाला है। INDIA गठबंधन एकजुट है और एकजुट ही रहेगा। तेजस्वी यादव मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को डायवर्ट किया जाता है। जातिगत गणना को दबाने की कोशिश की है। लाखों लोगों को जॉब देना भी नहीं भाया है। आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर भी मुद्दा बनाए।

बता दें कि नीतीश कुमार जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुशियां जताई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वमान्य नेता रहे हैं। नीतीश कुमार पहले भी अध्यक्ष रहे हैं तो बने हैं तो अच्छी बात है शुभकामनाएं हैं। मिलजुल कर हमलोग का जो इंडिया एलाइंस और महागठबंधन है, उसको हमलोग मिलकर काम करें। भाजपा के खिलाफ हमलोग का जो एजेंडा है उसको भगा देना। हमलोग उसे पर काम करेंगे।

भाजपा का आरोप है कि ललन सिंह को हटा दिया गया क्योंकि वह लालू यादव के बी टीम के रूप में काम कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको क्या लगता, नहीं लगता हमको नहीं पता। जनता से उनका कोई मतलब नहीं है। इसी तरह की चीजों में कूद-कूदकर अपना काल्पनिक बयान देते रहते हैं।
जिस चीज में कोई सच्चाई नहीं है उसे पर हम अपना फालतू समय व्यर्थ नहीं करना चाहते। उन लोगों की चिंता है कि भाजपा वाले लोग डरे हुए हैं। इस तरह की बयानबाजी अगर वह कर रहे हैं तो आप समझ रहे हैं। उनका बॉडी लैंग्वेज एकदम शिथिल पड़ चुका है। जिस प्रकार से महागठबंधन में काम हो रहा है बड़े दल एक साथ है। पहली बार हम लोग लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो हाथ पैर उनका फूल रहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि उनको ज्यादा समझ है वो तो दुनिया घूम चुके हैं।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: