पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज थोड़ी देर पहले अपने सरकारी आवास पर मीडिया को संबोधित किया था। उन्होंने दावा किया था कि उनका नाम चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को बिहार के लिए जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। पटना में मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गणना फार्म भरा था। लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। मैं आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपना ईसीआईपी नंबर-RAB2916120 डालकर सर्च किया तो नो रिकॉर्ड फाउंड लिखकर आया।
चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक किया तो तेजस्वी का ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है
हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे का फैक्ट चेक करते हुए बताया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है। चुनाव आयोग ने बकायदा मतदाता सूची का वह प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है। राजद नेता के आरोपों पर चुनाव आयोग ने फौरन डेटा शेयर करते हुए कहा कि तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। हमने लिस्ट शेयर की है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह ध्यान से अपना नाम देख लें। चुनाव आयोग ने जो रिकॉर्ड शेयर किया उसमें तेजस्वी यादव का ईसीआईपी नंबर-RAB0456228 था। चुनाव आयोग द्वारा शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है।
यह भी देखें :
डिप्टी सीएम सम्राट का तेजस्वी पर तंज
तेजस्वी यादव के दावे का चुनाव आयोग द्वारा फैक्ट चेक किए जाने के बाद बीजेपी नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम ससम्मान पिताजी लालू प्रसाद यादव के साथ दर्ज है। आप देख सकते हैं। भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है।
यह भी पढ़े : SIR मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा- कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला, नहीं मिला संतुष्ट जवाब
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights