पटना: पूर्णिया में जनसभा के दौरान तेजस्वी की लोगों से अपील कि ‘इंडिया को चुनें या एनडीए को’ पर भाजपा नेता जनक राम ने कहा कि तेजस्वी ने हार मान लिया है। तेजस्वी ने बिहार की जनता को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि इंडिया को नहीं जिताना है बल्कि एनडीए को जिताना है। हार मानने की वजह साफ है कि एक तरफ गरीबों को लूटने वाले हैं तो दूसरी तरफ गरीब को देने वाले।
बिहार की जनता इस झांसे में पड़ने वाली नहीं है। बिहार की जनता समझ चुकी है कि विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है तो 2024 में बिहार में 40 में 40 सीट पर जीत तय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र इस बात की इजाजत नहीं देती कि लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आकर आप जनता को लूटें। 15 वर्षों के कुशासन में लोगों ने यह देखा है। धन्यवाद दीजिये नरेंद्र मोदी को जिसने गरीबों के कल्याण के लिए करीब 175 योजनाएं चलाई और गरीब लोगों का कल्याण किया है।
पटना से विवेक पांडेय की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- INDIA को चुनें या एनडीए को, पूर्णिया में तेजस्वी ने की लोगों से अपील
TEJASHWI TEJASHWI TEJASHWI
TEJASHWI