मधेपुरा: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मधेपुरा के घेलाढ आदर्श डिग्री कॉलेज परिसर में राजद प्रत्याशी डॉक्टर कुमार चंद्रदीप के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी विश्व में पहला प्रधानमंत्री हैं जो झूठ बोलने का डिग्री हासिल किये हुए हैं। वे गोबर को हलवा बना देते हैं। पिछले 10 वर्षो से देश में प्रधानमंत्री है लेकिन नरेंद्र मोदी जैसा विश्व में झूठा प्रधानमंत्री कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई जैसे मुद्दों पर जनता चुनाव लड़ रही है, जनता की असली मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री बात ही नहीं करना चाहते।
हमारी सरकार यानि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को रोजगार और हर रक्षा बंधन पर हर गरीब बहनों को एक लाख सहयोग राशि देंगे और 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा बिहार को 1.25 करोड़ का विशेष पैकेज देंगे।
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- PURNEA में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
BJP BJP BJP
BJP