‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले तेजस्वी, 11 जिलों में अकेले करेंगे अभियान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी 16 सितंबर से पांच दिनों की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं। यह यात्रा 16 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगी और इसमें तेजस्वी अकेले महागठबंधन का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा का समापन वैशाली में होगा। इस दौरान वे 11 जिलों जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली में जनसभाओं और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Goal 7 22Scope News

गांधी मैदान में तेजस्वी करेंगे जनसभा

आपको बता दें कि यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव सुबह 10 बजे जहानाबाद के गांधी मैदान में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे नालंदा के इस्लामपुर और हिलसा और पटना के फतुहा में कार्यक्रम करेंगे। यात्रा के दौरान तेजस्वी बिहार एवं केंद्र सरकार की कामियों को उजागर करेंगे। बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद कर जमीन पर हालात का फीडबैक भी लेंगे।

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तुरंत बाद निकाली जा रही है

जानकारी के अनुसार, विशेष रूप से यह यात्रा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तुरंत बाद निकाली जा रही है। पिछले माह तेजस्वी यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (SIR) के विरोध में यात्रा निकाली थी। लेकिन उस दौरान कुछ जिलों का दौरा नहीं किया गया था। इस बिहार अधिकार यात्रा में उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

महागठबंधन में अन्य किसी दल की भागीदारी नहीं

इस बार यात्रा में महागठबंधन के किसी अन्य दल की भागीदारी नहीं होगी. यह यात्रा पूरी तरह से राजद की है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह रणनीति तेजस्वी यादव की पार्टी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अपनाई गई है। इसके साथ ही यह महागठबंधन के अन्य दलों, खासकर कांग्रेस को यह संदेश देने का भी अवसर है कि राजद में सबसे बड़ा जनाधार और प्रमुख नेतृत्व तेजस्वी यादव के पास है।

Tejashwi Yatra 1 1 22Scope News

सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने रखी अपनी बात

जानकारों के अनुसार, राहुल गांधी के साथ यात्रा में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी ने जनता का ध्यान उनके ओर भी खींचा। इस वजह से सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेस खुलकर अपनी बात रख रही है। तेजस्वी यादव की अकेली यात्रा महागठबंधन को यह संकेत देने की कोशिश है कि उनकी पार्टी चुनाव में प्रमुख नेतृत्व और जनाधार के मामले में आगे है।

यह भी देखें :

जनता के बीच RJD के चुनावी एजेंडे को पेश करेंगे तेजस्वी

इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव केंद्र और बिहार सरकार की वादाखिलाफी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे और जनता के बीच राजद के चुनावी एजेंडे को पेश करेंगे। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय मुद्दों और सरकारी नाकामियों को जनता के सामने रखें। बिहार अधिकार यात्रा को विधानसभा चुनाव में राजद की सक्रियता और संगठन की मजबूती दिखाने वाला बड़ा अभियान माना जा रहा है।

RJD ने नया गाना लांच किया!

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नया गाना लांच किया है। आज हर मुख से, एक ही नारा, एक ही गूंज, बिहार के माटी के कण कण में गूंज रही है। आई-आई-आई… RJD… आई, आई-आई-आई… RJD… आई!

यह भी पढ़े : 16 सितंबर से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलने वाले हैं तेजस्वी, जनता से करेंगे संवाद

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img