बेगूसराय: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने शहीद पवन पंडित के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पवन कुमार पंडित शहीद हो गए थे। इस बात की जानकारी हम लोगों को मिला तो हम लोग उनके परिजनों से मुलाकात किया। Begusarai Begusarai Begusarai Begusarai
मुलाकात करने के बाद कैसे घटना घटी उन लोगों के द्वारा इस जानकारी दी गई। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को मेरे पार्टी की ओर से सहायता राशि दी गई है और हर संभव शहीद परिजनों को मेरे पार्टी के द्वारा मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो शहीद परिवार को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थीं। उससे जल्द से जल्द बिहार सरकार के द्वारा शहीद परिवारों 50 लाख की राशि दी जाए।
उन्होंने कहा कि इससे भी कुछ नहीं होने वाला है। हम सरकार को शहीद परिवार के बारे में पत्र लिखेंगे क्योंकि असली हीरो तो जवान है। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को भरण पोषण शहीद पवन कुमार पंडित के द्वारा किया जाता था। आज वह नहीं है। जिसके कारण से आज उनके परिवार को कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे में सरकार से हम मांग करते हैं कि उनके पूरे परिवार को सुचारू रूप से व्यवस्था करें। बता दें कि नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना के रहने वाले आर्मी जवान पवन कुमार पंडित पिछले दिनों शहीद हो गए थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Ayushman Bharat योजना की प्रगति में बिहार तीसरे स्थान पर, शुरू हुआ तीन दिवसीय…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट