तेजस्वी ने कहा- आश्चर्य है, गलत आया है रिजल्ट

पटना : हरियाणा और जम्मू काश्मीर के विधानसभा चुनाव के आए नतीजों पर पटना पहुचते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दो राज्यों का फैसला आया है, लोकतंत्र है, जनता ने मतदान किया है। एक जगह इंडिया एलायंस की सरकार बनी है, दूसरी जगह बीजेपी की सरकार बनी है। जो हरियाणा में माहौल था ये लग नहीं रहा है कि इस तरह का माहौल होगा। सभी लोग आश्चर्य कर रहे हैं। रिजल्ट को लेकर भाजपा के नेता शुरू से कॉन्फिडेंस नहीं थे। वहां के मुख्यमंत्री का भी कई बार बयान आया कि जरुरत पड़ेगी तो हम गठबंधन करके भी सरकार बनाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि आश्चर्य है, गलत रिजल्ट आया है।

वहीं मीडिया ने तेजस्वी यादव से पूछा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति थी और एनडीए के नेताओं के द्वारा ये कहा जा रहा था कि विपक्ष के नेता गायब हैं। जिस पर तेजस्वी ने बिहार में बैठी डबल इंजन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि खुद बिहार सरकार के मंत्री ने ही कह दिया कि हम थोड़े और चौक्कने होते तो ऐसा नहीं होता। जो लोग हमारे ऊपर सवाल उठा रहे हैं उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए।

वहीं पांच देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास खाली किए गए। आवास मामले पर भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोप पर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है। बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा इमेज खराब करने में बीजेपी लगी है। किसी भी तरह से मुझे परेशान और मेरे चरित्र को धूमिल करने में लगी है। कुछ भी कर लो बिहार में सरकार राजद की बनेगी। जनता सब देख रही है, जनता तेजस्वी के साथ खड़ी है। जनता सबको सबक सिखाएगी। बीजेपी तेजस्वी यादव से डरती है, मेरा चरित्र हनन करके बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। हिम्मत है तो भवन निर्माण विभाग के सामने आकर बोले हमने बंगले से क्या चुराया है। बीजेपी छिछोरेपन पर उतर आई है। एक टूटपूंजिये प्रवक्ता को आगे करके मुझे बदनाम करना चाहती है। मीडिया की भूमिका भी गलत है।

यह भी देखें :

तेजस्वी ने कहा कि हम सबको कोर्ट का नोटिस भेजेंगे। किन्ही को नहीं छोड़ेंगे। जिन्होंने मुझ पर घिनौना आरोप लगाया। हिम्मत है तो ईडी-सीबीआई लगा दो, बंगले की जांच करा लो, तेजस्वी डरने वाला नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव से पूछा गया कि
लैंड फॉर जॉब केस में अभी जमानत मिली है। तेजस्वी ने बताया कि हमें उम्मीद है, झूठे केस में हम बरी होंगे। कोई कुछ भी कर ले बिहार में हमारी सरकार बनेगी। डंके की चोट पर तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया है।

दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम पर लालू यादव ने कहा- यह जनता का फैसला है

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के परिणाम घोषित हो गए हैं। हरियाणा में बीजेपी ने एक बार फिर से सरकार बनाई है और जम्मू कश्मीर में बीजेपी सेकंड बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस पर तमाम दलों के नेताओं के द्वारा प्रतिक्रिया दिया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली से पटना पहुंचे। उन्होंने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि यह जनता का फैसला है।

Lalu Yadav 22Scope News

यह भी पढ़े : आरोप लगाने वाले को तेजस्वी भेजेंगे Legal Notice, कहा ‘बिना प्रमाण के आरोप…

महीप राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img