बिहिया में तेजस्वी ने कहा- रउआ लोग के आशीर्वाद चाही, NDA सरकार के उखाड़ फेंकी

बिहिया : 25 मई को आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहियां में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के समर्थन में बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जवाहर लाल प्रसाद ने किया। वहीं संचालन राजद के भोजपुर जिलाध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन चुनाव अभियान समिति के संयोजक वीरबल यादव ने किया।

GOAL Logo page 0001 23

रउआ लोग के आशीर्वाद चाही, ताकि हमनी भाजपा सरकार के उखाड़ फेंकी – तेजस्वी

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि रउआ लोग के आशीर्वाद चाही, ताकि हमनी भाजपा सरकार के उखाड़ फेंकी। उन्होंने कहा कि कमर की हड्डी में चोट की वजह से डॉक्टर ने बेडरेस्ट की सलाह दी। मगर हमने कहा कि तबतक बेडरेस्ट नहीं लेंगे जबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेडरेस्ट नहीं दिला देते। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। नौजवानों को बेरोजगारी से, गरीबों को गरीबी से तथा जनता को महंगाई से आजादी दिलाएंगे।

प्रतिवर्ष एक करोड़ नौजवानों को दी जाएगी सरकारी नौकरी 

तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर प्रतिवर्ष एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। महिलाओं के खाते में साल में एक लाख रुपए खाता में खटाखट देंगे। गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए और हर महीने दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और आपके सांसद ने आपको जुमलेबाजी के सिवा कुछ नहीं दिया। आपलोग महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाएं। अपना मूड मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन। नौजवानों को नौकरी और महिलाओं के खाते में एक लाख रुपया आएगा खटाखट, खटाखट, खटाखट। बीजेपी हो गया सफाचट, सफाचट, सफाचट।

मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है – मुकेश सहनी

इससे पहले वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है। एयरपोर्ट, रेलवे, एलआईसी और बीएसएनएल सहित सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। निजी कंपनियां आरक्षण खत्म कर देंगी। वहीं राजद के भोजपुर जिला अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री वीरबल यादव ने कहा की भोजपुर में गांव, गरीब, किसान, छात्र और नौजवान के लिए सदैव संघर्षरत रहे सुदामा प्रसाद के लिए एकजुट हो कर एक जून को झंडे पर तीन तारा निशान वाला का बटन दबाकर गरीब, छात्र, युवा और किसान की आवाज को दिल्ली की संसद में भेजने का काम करें। एक तरफ देश में झूठ और नफरत की राजनीत करने वाली एनडीए के लोग हैं। वहीं दूसरी ओर संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाले लोग हैं।

वहीं दूसरी ओर शाहपुर के राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा की इंडी गठबंधन का सोच और विजन दोनो ही सकारात्मक है। केंद्र में हमारी सरकार बनी तो जो वायदे हमारे नेता ने देश की जनता से किया है उसे पूरा किया जायेगा और इस विजन को पूरा करने के लिए सुदामा प्रसाद को जिताना बेहद जरूरी है। मौके पर इंडी गठबंधन के आरा लोकसभा प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जी, भाकपा माले राज्य सचिव कॉ. कुणाल, रामबाबू पासवान, संदेश विधायक किरण देवी, जिप अध्यक्ष आशा देवी, पूर्व विधायक अरुण यादव, सरोज यादव, अनवर आलम, लालदास राय, कांग्रेस नेता झुन्ना पांडेय, वीआईपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, राजद प्रवक्ता आलोक रंजन, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम, हीरा ओझा, अनिल सम्राट, अमित ठाकुर, धनजीत यादव, कपिलदेव अकेला, नंद किशोर यादव, रमाशंकर राय पंसस, कॉ. अभ्युदय, कॉ. राजू यादव, कॉ. हरेंद्र सिंह, प्रो. सियाराम यादव, शिवपरसन यादव, उत्तम प्रसाद, मो. क्यामुद्दीन अंसारी, मो. मुराद हुसैन, बबलू राय, बलिराम यादव, सचिन गुप्ता चेयरमैन, एकराम आलम, सेराज अंसारी, देव यादव, बूटेश्वर यादव, सीताराम सिंह, पपलू सिंह समेत कई नेता और लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : आरा में गरजे शाह, कहा- बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का नहीं खुलेगा खाता

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Video thumbnail
शाम 07 बजे की बड़ी खबरें | Jharkhand top News | News 22Scope | Today News | Big News | Fast News |
13:43
Video thumbnail
Bihar Election 2025 LIVE : महागठबंधन की बैठक में क्या सुलझ पाई गांठ! तेजस्वी के नाम पर सहमति नहीं
23:51
Video thumbnail
JSSC कैलेंडर के बाद अब JPSC कैलेंडर की मांग कर रहे अभ्यर्थी, बना रहे रणनीति | Jharkhand News |
04:00
Video thumbnail
मंत्री हफीजुल के बयान के विरोध में BJP ने किया प्रदर्शन, तो सांसद विजय हांसदा ने पलटवार करते कहा…
04:53
Video thumbnail
आरा में फिर खिलेगा फूल या इस बार तीन तारा? सोनपुर में RJD से लालू यादव की रोहिणी आचार्य या कौन?
02:26:23
Video thumbnail
रघुवर दास के सहयोगी रहे अमरेंद्र प्रताप के सामने आरा में क्या है चुनौती? क्या कह रहे चुनावी समीकरण?
12:28
Video thumbnail
रांची के नामकुम में Indian Air Force द्वारा एयरशो का आयोजन की तैयारी, कई फाइटर प्लेन दिखाएंगे करतब
04:12
Video thumbnail
19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का रांची में एयर शो | Ranchi News | News 22Scope | Today News |
04:32
Video thumbnail
सरना स्थल समीप रैंप हटाने को लेकर एक बार फिर आदिवासी समाज हो रहे एकजुट, अब इन माननीयों का घेराव...
04:02
Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में सभी विभागों की समीक्षा बैठक प्रारंभ
03:20