बिहिया : 25 मई को आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहियां में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के समर्थन में बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जवाहर लाल प्रसाद ने किया। वहीं संचालन राजद के भोजपुर जिलाध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन चुनाव अभियान समिति के संयोजक वीरबल यादव ने किया।
Highlights
रउआ लोग के आशीर्वाद चाही, ताकि हमनी भाजपा सरकार के उखाड़ फेंकी – तेजस्वी
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि रउआ लोग के आशीर्वाद चाही, ताकि हमनी भाजपा सरकार के उखाड़ फेंकी। उन्होंने कहा कि कमर की हड्डी में चोट की वजह से डॉक्टर ने बेडरेस्ट की सलाह दी। मगर हमने कहा कि तबतक बेडरेस्ट नहीं लेंगे जबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेडरेस्ट नहीं दिला देते। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। नौजवानों को बेरोजगारी से, गरीबों को गरीबी से तथा जनता को महंगाई से आजादी दिलाएंगे।
प्रतिवर्ष एक करोड़ नौजवानों को दी जाएगी सरकारी नौकरी
तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर प्रतिवर्ष एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। महिलाओं के खाते में साल में एक लाख रुपए खाता में खटाखट देंगे। गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए और हर महीने दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और आपके सांसद ने आपको जुमलेबाजी के सिवा कुछ नहीं दिया। आपलोग महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाएं। अपना मूड मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन। नौजवानों को नौकरी और महिलाओं के खाते में एक लाख रुपया आएगा खटाखट, खटाखट, खटाखट। बीजेपी हो गया सफाचट, सफाचट, सफाचट।
मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है – मुकेश सहनी
इससे पहले वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है। एयरपोर्ट, रेलवे, एलआईसी और बीएसएनएल सहित सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। निजी कंपनियां आरक्षण खत्म कर देंगी। वहीं राजद के भोजपुर जिला अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री वीरबल यादव ने कहा की भोजपुर में गांव, गरीब, किसान, छात्र और नौजवान के लिए सदैव संघर्षरत रहे सुदामा प्रसाद के लिए एकजुट हो कर एक जून को झंडे पर तीन तारा निशान वाला का बटन दबाकर गरीब, छात्र, युवा और किसान की आवाज को दिल्ली की संसद में भेजने का काम करें। एक तरफ देश में झूठ और नफरत की राजनीत करने वाली एनडीए के लोग हैं। वहीं दूसरी ओर संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाले लोग हैं।
वहीं दूसरी ओर शाहपुर के राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा की इंडी गठबंधन का सोच और विजन दोनो ही सकारात्मक है। केंद्र में हमारी सरकार बनी तो जो वायदे हमारे नेता ने देश की जनता से किया है उसे पूरा किया जायेगा और इस विजन को पूरा करने के लिए सुदामा प्रसाद को जिताना बेहद जरूरी है। मौके पर इंडी गठबंधन के आरा लोकसभा प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जी, भाकपा माले राज्य सचिव कॉ. कुणाल, रामबाबू पासवान, संदेश विधायक किरण देवी, जिप अध्यक्ष आशा देवी, पूर्व विधायक अरुण यादव, सरोज यादव, अनवर आलम, लालदास राय, कांग्रेस नेता झुन्ना पांडेय, वीआईपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, राजद प्रवक्ता आलोक रंजन, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम, हीरा ओझा, अनिल सम्राट, अमित ठाकुर, धनजीत यादव, कपिलदेव अकेला, नंद किशोर यादव, रमाशंकर राय पंसस, कॉ. अभ्युदय, कॉ. राजू यादव, कॉ. हरेंद्र सिंह, प्रो. सियाराम यादव, शिवपरसन यादव, उत्तम प्रसाद, मो. क्यामुद्दीन अंसारी, मो. मुराद हुसैन, बबलू राय, बलिराम यादव, सचिन गुप्ता चेयरमैन, एकराम आलम, सेराज अंसारी, देव यादव, बूटेश्वर यादव, सीताराम सिंह, पपलू सिंह समेत कई नेता और लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : आरा में गरजे शाह, कहा- बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का नहीं खुलेगा खाता
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट