बिहार उपचुनाव पर बोले तेजस्वी, कहा- लगता है महागठबंधन के पक्ष में हो रहा चुनाव

बिहार उपचुनाव पर बोले तेजस्वी, कहा- लगता है महागठबंधन के पक्ष में हो रहा चुनाव

पटना : मुजफ्फरपुर के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव में हो रही वोटिंग को लेकर कहा कि आज चुनाव है। हमको लगता है की महागठबंधन के पक्ष में यह चुनाव रहेगा। सब लोग मौजूद सरकार से परेशान हैं।

तेजस्वी ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। बिजली के मीटर से लोग परेशान हैं, सर्वे से लोग परेशान हैं। सरकार नाम की कोई चीज बिहार में है ही नहीं है।‌ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो विशेष राज्य का दर्जा भूल गए हैं। जहां तक बात बीजेपी की की जाए तो वह विशेष राज्य का दर्जा तो दे ही नहीं रही है। जो आरक्षण हमने बढ़ाया था उसको खत्म करने पर यह लोग तुले हुए हैं। हालांकि कोर्ट में मामला चल रहा है और राजद लड़ रही है।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के दरभंगा दौरे पर कहा कि पीएम तो पहले ही एम्स बना दिए थे तो अब काहे शिलान्यास करने आए हैं। पीएम मोदी ने तो अपने भाषण में कहा था। केंद्र सरकार के सभी लोग चाहते थे कि डीएमसीएच में एम्स का निर्माण हो। जब सरकार बदली और हम स्वास्थ्य मंत्री बने तब हमने फैसला किया की डीएमसीएच को पहले की तरह ही रहने दिया जाए और एम्स को शोभन ले जाएंगे।

यह भी देखें :

तेजस्वी यादव ने कहा शोभन में हम लोगों ने जमीन भी दिया था। जमीन तो मेरा ही दिलाया हुआ है और इसको कोई नकार नहीं सकता। जिसको सबूत चाहिए उसको हम सबूत भी दे देंगे। हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द एम्स का निर्माण हो लेकिन जितना समय विलंब हुआ है यह केंद्र सरकार की वजह से हुआ है। लोगों को एनडीए से भरोसा उठ चुका है। जितना झूठ प्रधानमंत्री बोलते हैं उतना कोई नहीं बोलता है। उनके हिसाब से एम्स बन गया है तो आए क्यों है।

यह भी पढ़े : यह केवल उपचुनाव नहीं पूरे देश को देगा संदेश, इसे हम जीतेंगे ही – तेजस्वी

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: