Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Tejashwi ने सरकार पर साधा निशाना, कहा ‘डबल इंजन की सरकार में…’

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav शनिवार को छपरा में चुनावी हिंसा पीड़ितों से मिलने छपरा गये थे। छपरा से लौटने के बाद तेजस्वी ने सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि परीक्षा में धांधली के कानून लागू हो गया लेकिन शिक्षा मंत्री के लिए कौन सा कानून बनेगा जो कह रहे हैं कि पेपर लीक ही नहीं हुआ।

उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में आए दिन आपराधिक घटनाएं घट रही है और सरकार सो रही है। उन्होंने कहा कि छपरा में चुनावी हिंसा के पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर लौटे हैं। लोकसभा चुनाव की वजह से उस वक्त मुझे समय नहीं मिला लेकिन अब जा कर उनसे हमने मुलाकात की और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार में पेपर लीक हो रहा है, पुल गिर रहे, हत्याएं हो रही है और कहते हैं कि यह डबल इंजन की सरकार है।

यह भी पढ़ें- Patna City में सुबह सुबह अपराधियों ने की जमीन कारोबारी की हत्या

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Tejashwi Tejashwi

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe