पटना: रविवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसा तो दूसरी तरफ उन्होंने केंद्र सरकार की पहल का स्वागत भी किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जन सुराज में शामिल होने को लेकर भी निशाना साधा। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान 2005 से पहले कुछ होता था पर तंज कसते हुए कहा कि 2005 से बिहार में टायर्ड मुख्यमंत्री भी कहां होते थे। Tejashwi Tejashwi Tejashwi Tejashwi Tejashwi

2005 से पहले बिहार में काफी विकास का काम होता था और उस वक्त बिहार के काम की चर्चा यूएन में भी होती थी लेकिन अब बिहार में कुछ नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि बताने के लिए सांसदों की टीम विदेश भेजने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक बेहतर कदम है। इससे दुनिया के लोग जान पाएंगे कि पाकिस्तान किस तरह से आतंकवाद का प्रायोजक है और भारत ने आतंकवाद खत्म करने के लिए किस तरह से सख्त कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें – इन MPs ने संसद में किया बेहतर प्रदर्शन, अब संसद रत्न पुरस्कार से किये जायेंगे सम्मानित
वहीं उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जन सुराज में शामिल होने के सवाल पर कहा कि पहले भी दोनों एक ही पार्टी में रह चुके हैं। दोनों अलग हुए और अब फिर एक साथ आये हैं तो यह सब सोची समझी रणनीति है। यह सबको पता है कि दोनों फिर से एक साथ क्यों आये हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PM के कार्यक्रम की तैयारियों का BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लिया जायजा, कहा…
















