पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत कल यानी 16 अक्टूबर 2024 को बांका से करेंगे। 26 अक्टूबर 2024 को संगठन जिला टेकारी में आयोजित कार्यक्रम में संवाद करने के बाद पटना लौट आएंगे। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद से भाजपा और जदयू के नेता बेचैन नहीं हो। इन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी पार्टी के संगठन और सदस्यता अभियान के साथ-साथ पार्टी के विस्तार और जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर जाने का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहा- आश्चर्य है, गलत आया है रिजल्ट
यह भी देखें :