पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर आज यानी 10 सितंबर से बिहार में ‘जन संवाद यात्रा’ निकालने वाले हैं। उनकी यात्रा की शुरुआत बिहार के समस्तीपुर जिले से होगी। बता दें कि तेजस्वी यादव सोमवार की आधी रात को ही यात्रा पर निकल गए। जहां टाउन हॉल में पांच विधानसभा क्षेत्र मोरवा, सरायरंजन, मोइनुद्दीन नगर, उजियारपुर और बिभूतिपुर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। 11 सितंबर को वह समस्तीपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर और हसनपुर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को वह दरभंगा निकल जाएंगे। 12 तारीख को दरभंगा जिले के बहादुरपुर, दरभंगा, हायाघाट, केवटी, और जाले विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। 13 तारीख को तेजस्वी यादव दरभंगा ग्रामीण, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर एवं कुशेश्वरस्थान के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
17 सितंबर तक यात्रा पर रहेंगे तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव 14 सितंबर को मधुबनी में रहेंगे और मधुबनी, राजनगर, बेनीपट्टी, बिस्फी और हरलाखी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। रात्रि विश्राम तेजस्वी मधुबनी में करेंगे और 15 सितंबर को मधुबनी जिले के लोक फुलपरास, झंझारपुर, और खजौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। 16 सितंबर को वह मुजफ्फरपुर में गायघाट औराई मीनापुर बोचहा सकरा और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। रात्रि मुजफ्फरपुर में ही होगा और उसके अगले दिन 17 सितंबर को मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फरपुर, कांटी, बारूराज, पारू और साहिबगंज के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।
यह भी देखें :
पहले चरण में 41 विधानसभा की समीक्षा
तेजस्वी यादव की यात्रा के पहले चरण में चार जिलों के 41 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उस दौरान वह समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र मधुबनी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र और मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक लेंगे।
यह भी पढ़े : तेजस्वी की 10 सितंबर से शुरू होगी जन संवाद यात्रा
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights