GOPALGANJ: गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव ने
आज बसपा से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
इस मौके पर इंदिरा यादव के पति पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव मौजूद थे.
बिहार के उपचुनाव में महागठबंधन को अपनों से ही चुनौती मिल रही है.
पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव ने कहा कि
गोपालगंज में विकास चुनाव का मुद्दा होगा और नामांकन करने के बाद
बड़े जीजी यानी लालू प्रसाद यादव और दीदी राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेंगी.
मामी का आशीर्वाद भांजा तेजस्वी यादव पर होगा या नहीं…?
उनसे जब पूछा गया कि ‘मामी का आशीर्वाद भांजा तेजस्वी यादव पर होगा या नहीं…?
तो उन्होंने कन्नी काटते हुए कहा कि ये बाद ही बात है.
पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जायेगा. लड़ाई के मैदान में सब जायज है. साधु यादव ने कहा कि उनके द्वारा जो विकास किया गया है और जो अधूरा है उसे जीतने के बाद पूरा किया जाएगा. गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में पूर्व सहकारिता मंत्री स्व0 सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुकी हैं. वही महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता 13 अक्टूबर को करेंगे अपना नामांकन.
बसपा से साधू यादव की पत्नी इंदिरा देवी के चुनाव मैदान में आने के बाद अब गोपालगंज उपचुनाव के लिए मामला त्रिकोणीय हो गया है. और लड़ाई दिलचस्प और टक्कर की हो गयी है.
तेजस्वी यादव की मामी – साधु को यादव मुस्लिम का समर्थन
वहीं, महागठबंधन में आपसी खींचतान है. गोपालगंज से मुस्लिम समुदाय के लोग राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू को टिकट देने की बात कर रहे थे. लेकिन यहां पर रियाजुल हक राजू का
टिकट काटकर राजद के टिकट पर मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया. जिसको
लेकर मुस्लिम तबका महागठबंधन से थोड़ा नाराज बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि
उनका समर्थन बसपा की इंदिरा देवी को जा सकता है.
सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना
Report : Nutan
Highlights


