IMA के अल्टीमेटम पर तेजस्वी का जवाब, कहा- नहीं झुकेंगे

एनएमसीएच अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस- तेजस्वी यादव

पटना : IMA के अल्टीमेटम पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो टूक जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के जिद के आगे हम नहीं झुकेंगे. ये जनता की सरकार है.

इस सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों होती है. एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. बिनोद कुमार सिंह का

निलंबन वापस नहीं होगा. जो काम में लापरवाही बरतेंगे उनपर कार्रवाई होगी.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अधीक्षक को डेंगू वार्ड के बारे में जानकारी ही नहीं थी.

एसोसिएशन का काम ही होता है डॉक्टरों की पक्ष रखने के लिए.

लेकिन जो सही है उसे सही कहिये और जो गलत है उसे गलत कहिये. उनको जहां जाना है जाएं,

लेकिन सरकार लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करती रहेगी.

उन्होंने कहा कि जो लोग ईमानदारी से काम करेंगे उनको सम्मान दिया जाएगा.

आईएमए ने की सरकार के फैसले की आलोचना

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के

पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिनोद कुमार सिंह को बिना कारण बताओ नोटिस दिए निलंबित करने के सरकार के फैसले की आलोचना की है. शनिवार को नई दिल्ली में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपने फैसले को रद्द नहीं किया तो निलंबन के खिलाफ मेडिकल एसोसिएशन कानूनी सहारा लेगा.

तेजस्वी यादव को ऐसा नहीं करना चाहिए था- IMA

बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ बिनोद सिंह को निलंबित कर दिया था. निलंबन के खिलाफ बोलते हुए IMA के डॉ सहजानंद सिंह ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को ऐसा नहीं करना चाहिए था. स्वास्थ्यमंत्री के साथ अस्पताल निरीक्षण पर गए अतिरिक्त मुख्य सचिव और अतिरिक्त सचिव को कम से कम मंत्री को सलाह देनी चाहिए थी कि उन्हें निलंबित करने से पहले डॉक्टर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा जाए. एक राजपत्रित अधिकारी, जो प्रोफेसर और विभाग के प्रमुख (बाल रोग) के साथ-साथ अधीक्षक का प्रभार भी रखता है, को अपना पक्ष स्पष्ट करने का अवसर दिए बिना हटाया नहीं जा सकता है.

निलंबन के फैसले को रद्द करने का अनुरोध

डॉ सहजानंद सिंह ने बताया कि मामले में स्वास्थ्य मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य विभाग), मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सहित सरकार को पत्र लिखकर निलंबन के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो आईएमए कानूनी समाधान की मांग करेगा.

डॉ बिनोद सिंह ने कहा उन्हें अधीक्षक पद की कोई लालसा नहीं है लेकिन अब जिस तरह से उन्हें हटाया गया है वह गलत, अनुचित और पूर्णतः असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाने से पहले वे सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे.

तेजस्वी ने NMCH के अधीक्षक को किया निलंबित

शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के कई परिजनों ने तेजस्वी यादव से शिकायत की थी कि अस्पताल में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं और उन्हें बाजार से खरीदना पड़ रहा है. मंत्री भी यह देखकर हैरान रह गए कि डेंगू के मरीजों के एक ही वार्ड में गैर-डेंगू रोगियों को रखा गया था. जिसके बाद से तेजस्वी ने NMCH के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है. डॉ बिनोद सिंह ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि डेंगू के मरीजों के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड होने पर भी मरीजों को नार्मल वार्ड में रखना गलती थी. लेकिन मरीजों को अलग करने की जिम्मेदारी दवा विभाग की थी.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: