Thursday, July 17, 2025

Related Posts

पूर्व मंत्री ने कहा- अगर टेंडर प्रक्रिया में कुछ भी घोटाला होता तो जांच करवाता

[iprd_ads count="2"]

पटना : पीएचइडी विभाग में घोटाले की जांच को लेकर राजद कोटे से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ललित यादव ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भी विभाग का मंत्री रह चुका हूं। अगर टेंडर प्रक्रिया में कुछ भी घोटाला होता तो मैं उसकी जांच करवाता। उनके विभाग के लोग ने ही टेंडर किया उनके विभाग के लोग नहीं जांच किया। इसमें विभागीय मंत्री की भूमिका नहीं होती है।

पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि जब मैं 17 महीने का मंत्री था तो 17 लाख का भी टेंडर नहीं हुआ। जो भी नल जल योजना हुआ वह पहले हुआ था। यह सब पूर्व में गड़बड़ी हुई है, उनकी केंद्र में भी सरकार है। किसी भी एजेंसी से वह जांच करवा सकते हैं।जितने भी नल जल योजना के कार्य हुए हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुआ है। उसकी जांच कर लें सब पता चल जाएगा। हमारे कार्यकाल में तो पांच लाख का भी टेंडर नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े : मंत्री श्रवण ने कहा- सीएम नीतीश के आदेश पर होता है जनसुनवाई कार्यक्रम

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट