पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों सोशल मीडिया के साथ जनता के बीच में जाकर बिहार सरकार (Bihar Government) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। तेजस्वी सोशल मीडिया पर रोज नया-नया पोस्टर लिखकर बिहार सरकार की पोल खोल रहे हैं। कल भी उन्होंने और उनकी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। बता दें कि तेजस्वी हर दिन सरकार की नाकामी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। रोज नए-नए पोस्ट लिखकर जनता को बता रहे हैं।
कुर्सी का ख्वाब, पलटू का खिताब!
आपको बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्टर शेयर कर तेजस्वी ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि 20 वर्षों की डबल इंजन खटारा सरकार, बिहार और बिहारियों के लिए एकदम बेकार। वहीं राजद के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि कुर्सी का ख्वाब, पलटू का खिताब।
यह भी पढ़े : Opposition सिर्फ सवाल पूछने के लिए नहीं…, बांका में तेजस्वी ने कहा…
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights