पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलै है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। क्या वे कोर्ट से भी ऊपर हैं कि जब जिसे मन करेगा जेल भेजने की धमकी देंगे। आज सीबीआई और अन्य एजेंसियां इनके हाथों की कठपुतली बनी है। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उन्होंने मैनेज कर लिया। जो उनकी बात मान लेगा उसके साथ मैनेज कर लेंगे और जिसे मन करेगा उसे जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
तेजस्वी ने सवाल किया कि वे बताएं कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है, आज देश हिसाब मांग रहा है। उन्होंने कहा कि जातिगत गणना का प्रस्ताव हमने विधानसभा में लाया था, हमने ही प्रधानमंत्री से मिलने की बात कही थी। वहीं राज्यसभा सांसद संजय झा के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि अगर संजय झा बोलेंगे नहीं तो फिर काम कैसे चलेगा। आज इसी बात पर तो वे एमपी बने हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
तेजस्वी के PM को लिखे पत्र पर BJP का पलटवार, कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
PM MODI PM MODI PM MODI
PM MODI
Highlights