पटना : तेजस्वी का बड़ा ऐलान – राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 (Bihar Assembly Elections) के संदर्भ में बड़ा ऐलान किया है। पटना में अपने सरकारी आवास पर आज यानी नौ अक्टूबर को एक प्रेसवार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष है, चुनाव का शंखनाद हो चुका है। तेजस्वी के साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रवक्ता एजाज अहमद और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव मौजूद थे।
तेजस्वी का बड़ा ऐलान – अब बिहार में बदलाव होगा, नवजागरण होगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज यह लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं नौकरी देने की बात नहीं कर रहे। अब बिहार में बदलाव होगा, नवजागरण होगा। आज हम आपके बीच क्रांतिकारी घोषणा करने जा रहे हैं। यह हमारी पहली घोषणा है अंतिम नहीं है, इसके बाद हम अपना विजन आपके सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी ऐसे परिवार हैं जिनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है वहां हम सरकार में आने के बाद 20 दिनों के अंदर अधिनियम लाएंगे और बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे।
उन्होंने कहा कि अब हमसे पूछा जाएगा कि हम यह कैसे करेंगे। बता दें कि हम इसे साइंटफिक तरीके से करेंगे और हमारे पर सभी चीजों का आंकड़ा है।
यह भी देखें :
मेरी घोषणाओं की नकल कर रही सरकार – तेजस्वी यादव
उन्होंने आरोप लगाया कि जितनी घोषणाएं मैं कर रहा हूं वहीं नकल यह सरकार कर रही है। राजद नेता ने कहा कि 17 महीने में हमने जो काम किया था उसमें पांच लाख नौकरियां दी थी। आज यह लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं नौकरी देने की बात नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि हम कोई जुमलेबाजी नहीं कर रहे हैं। एक कसक है हमारे मन में। हमने पांच लाख नौकरी दी 17 महीने की सरकार में पर इससे संतुष्टि नहीं मिली। सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय करेंगे।
यह भी देखें :
तेजस्वी यादव जो कह रहा है वो करेगा
तेजस्वी यादव जो कह रहा है वो करेगा। ये फिजिबल है। तेजस्वी की दिखायी राह का इन्होंने नकल किया। तेजस्वी ने कहा कि 20 साल में एनडीए ने असुरक्षा दी और अब हम हर घर नौकरी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार को करेक्ट और परफेक्ट सरकार देंगे। बिहार चुनाव के परिणामों के संदर्भ में तेजस्वी ने कहा कि हमें पूरी आशा है कि बिहार की जनता हमें आशीर्वाद देगी।
यह भी पढ़े : राबड़ी आवास पर होगी बड़ी बैठक, तेजस्वी भी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
विवेक रंजन और सौरभ कुमार की रिपोर्ट
Highlights