नीतीश से मिलने के बाद तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- कही जाने वाले नहीं है CM

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी थोड़ी देर पहले सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर निकले हैं। उन्होंने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। जहां जदयू लड़ेगी वहां राजद भी लड़ रही है। हम जदयू के साथ हैं जदयू हमारे साथ है। मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा का बिहार से साफ होना तय है। आपलोग कितना भी कोशिश कर लीजिए कुछ नहीं मिलने वाला है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री है हमलोग हमेशा मिलते हैं। वहीं एनडीए में नीतीश की वापसी वाले सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये अब मुमकिन नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि आप पत्रकारों लोगों पर अफसोस है जो बात आप लोग पूछ रहे है उसमें कोई जमीनी हकीकत नहीं है। नीतीश कुमार कही नहीं जाने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको बार बार जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं है। बिहार से भाजपा का हारना तय है। इसमें कोई इफ एंड बट नहीं है। आपलोग व्यू के लिए अपने एजेंडा चलाते रहिए।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: