पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है। एक तरह सत्ता पक्ष के नेता राज़द सरकार बनने पर बिहार में जंगलराज आने की बात कहते हैं तो दूसरी तरफ राज़द समेत विपक्ष राज्य में लॉ एंड ऑर्डर समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने में जुटा है। कोलकाता से पटना पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
तेजस्वी ने कहा कि सरकार का ध्यान मुख्य मुद्दों रोजगार, गरीबी, शिक्षा जैसी चीजों पर नहीं है। बिहार की जनता अब इस डबल इंजन की सरकार से ऊब गई है। सरकार में बैठे लोग न तो जनता की पीड़ा से मतलब रख रहे हैं और न ही उनके मुद्दों से। सरकार बस अपनी कुर्सी बचाने के लिए आगामी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। इधर राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिहार में गोलीबारी ना हो, सचिवालय के सामने भी गोलीबारी हुईं है, मुख्यमंत्री के घर के सामने गोली चल जाती है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें- शाहाबाद की धरती से चिराग करेंगे चुनावी शंखनाद, इस दिन होगी शुरूआत
तेजस्वी ने कहा कि अभी एक रेप पीड़िता बच्ची की मौत हो गयी कोई देखने वाला नहीं है। वे लोग बस आयेंगे हमलोगों को गाली देंगे और फिर चले जाएंगे इसके अलावा कोई काम नहीं है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पोस्ट जिसमें उन्होंने पार्टी और परिवार में जयचंद की बात की है पर सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो फैसला लिया है बहुत सोच समझ कर लिया है और इस पर अब कुछ टीका टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – अब पुनपुन पहुंचने में होगी आसानी, CM ने सस्पेंशन ब्रिज के साथ ही घाट का भी किया निरीक्षण
Pपटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट