तेजस्वी की 10 सितंबर से शुरू होगी जन संवाद यात्रा

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फिर एक नई यात्रा पर निकलने वाले हैं। आगामी 10 सितंबर से जन संवाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यात्रा का प्रथम चरण मिथिलांचल के क्षेत्र से होगा और समापन मगध क्षेत्र से होगा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह राजद की रणनीति का हिस्सा है। हालांकि लोकसभा चुनाव के समय ही उन्होंने इसका ऐलान कर दिया था। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद नेता के निशाने पर होंगे। लोकसभा चुनाव में राजद अपनी उम्मीद के मुताबिक, परफॉर्म नहीं कर पाई थी। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक जनसमर्थन हासिल करने के उद्देश्य से तेजस्वी यादव जनता से संवाद करेंगे। 10 सितंबर से जन संवाद यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से करेंगे।

प्रथम चरण में उनकी यात्रा मिथिलांचल क्षेत्र में होगी। यह इलाका कभी यह राजद का मजबूत गढ़ रहा है। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। पिछले विधानसभा चुनाव में अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला यादव जैसे धुरंधर भी चुनाव हार गए थे। शनिवार को पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने और खोए जनाधार को वापस लाने के लिए वहां से यात्रा की शुरुआत की गई है।

यह भी देखें :

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव समस्तीपुर (10-11 सितंबर), दरभंगा (12-13 सितंबर) और मधुबनी में 14-15 सितंबर को रहेंगे। इस दौरान उनके साथ कोई भी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता नहीं रहेगा। वे स्थानीय नेताओं से जिलों में मिलेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम का अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद ही बिहार की यात्रा करने की घोषणा की थी। बीच में कई कारणों से यात्रा की तिथि में परिवर्तन किया जाता रहा। पहले उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में 15 अगस्त के बाद यात्रा पर निकलने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का अशोक पर तंज, कहा- JDU पार्टी का चरित्र ठीक नहीं

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img