पटना : जदयू के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा भूमिहार समाज को लेकर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू पार्टी का चरित्र ही ठीक नहीं है। एक नेता कुछ बुलवाते हैं और दूसरे नेता कुछ और बुलवाते हैं।जदयू के लोग केवल नकारात्मक बातें करते हैं और नकारात्मक लोग हैं। लोकतंत्र में वोट देना का सभी को अधिकार है। अगर आपको किसी ने वोट नहीं दिया इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे उल्टा सीधा बोलिएगा। चर्चा इस बात की करनी चाहिए कि भूमिहार समाज के कितने लोग बेरोजगार हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अशोक चौधरी जैसा ही उनके सीतामढ़ी के सांसद ने मुसलमान भाइयों और कुशवाहा के लिए कितना घृणा वाली वक्तव्य दिया था। यह लोग केवल सत्ता में भोग लगाना जानते हैं इन्हें किसी समाज से कोई मतलब नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहा गया कि आने वाले समय में मध्य लोगों और गरीब लोगों के लिए रेलवे में हम लोग काम करते रहेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि रेलवे में पूरे तरीके से प्राइवेटाइजेशन हो गया। जहां तक गरीबों की बात है तो गरीबों के लिए केवल लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में काम किया था जब वह रेल मंत्री थे।
यह भी देखें :
तेजस्वी ने कहा कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने 90 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा रेलवे को दिया था। हर बजट में रेलवे का किराया कम किया गया था। जो गरीब एसी में सफर नहीं कर पता था उसके लिए लालू यादव ने गरीब रथ ट्रेन शुरू करवाया। आज प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे का ऐसा स्थिति कर दिया है कीृि ट्रेन समय पर चले या ना चले लेकिन समय पर हर दिन ट्रेन एक्सीडेंट रेल हादसा हो रहा है।
यह भी पढ़े : भूमिहारों पर दिए बयान पर मंत्री अशोक ने कहा- कुछ लोग पार्टी को कर रहे हैं कमजोर
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
















