Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

PM के कन्याकुमारी दौरा पर तेजस्वी का तंज, कहा ‘शूटिंग करवाने जा रहे हैं…’

पटना: PM नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में आराधना करने की बात पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कन्याकुमारी जा रहे हैं जाएं लेकिन उन्हें मीडिया पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में आराधना, पूजा करने जा रहे हैं वहां मीडिया वालों की आपाधापी से फिर उनका ध्यान टूट जायेगा। पिछली बार भी प्रधानमंत्री एक गुफा में गए थे तो वहां भी मीडिया वाले कैमरा अंदर तक घुमा रहे थे।

वहीं प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी दौरा को लेकर चुनाव आयोग के हस्तक्षेप को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कुछ मतलब नहीं है, हमलोग चिल्ला चिल्ला कर कर कुछ भी कहेंगे कोई कुछ नहीं समझेगा। प्रधानमंत्री ध्यान करने जा रहे हैं मीडिया को लेकर जनता सब समझती है। उन्हें शूटिंग कराना है करवाएंगे और फिर लौट कर आ जाएंगे। फिर चार को बाय बाय हो जायेगा।

भीषण गर्मी के बीच मतदान पर असर पड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वोटर निकलेंगे और मतदान करेंगे। हमलोगों के सामने संविधान बचाने की चुनौती है और हम उसके लिए कुछ भी करेंगे। तेजस्वी यादव ने अंतिम चरण के अंतिम दिन के चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि आज मेरा 251 सभाएं पूरी हो जाएगी। उन्होंने देश में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया और कहा कि एनडीए की हार की मुख्य वजह मोदी जी की तीन महबूबा चुनाव हरवा रही है।

मोदी जी जिस महबूबा से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वह है बेरोजगारी, दूसरी है गरीबी और तीसरी महबूबा है महंगाई। हमने जब से कहा कि चार जून के बाद हमारे चाचा बड़ा निर्णय ले सकते हैं संविधान को बचाने के लिए तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम राज्यपाल कर रहे हैं। जदयू और भाजपा के लोग अपने सीट पर लगे हुए हैं। यह अंतर दिखा रहा है कि चार के बाद कुछ बड़ा होगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MANOJ TIWARI ने किया बड़ा दावा, 380 हो गया पूरा अब 400 की है तैयारी

पटना से अविनाश सिंह एवं विवेक रंजन की रिपोर्ट

PM PM PM

PM

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe