Ranchi : टेंडर कमीशन (Tender Commission) से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को तीसरा समन भेजा है। ईडी ने हीनू स्थित ईडी कार्यालय में 3 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।
ये भी पढ़ें- Tender Commission Scam : ईडी की रडार पर कई अधिकारी, क्या होने वाली है बड़ी कार्रवाई !
ईडी ने 3 जून को आईएएस मनीष रंजन को प्रॉपर्टी के सारे डिटेल्स लेकर आने को कहा है। अब उनसे टेंडर कमीशन मामले में फिर से पूछताछ होने वाली है। कल ही ईडी ने मनीष रंजन से करीब 9 घंटे तक पूछताछ किया था।
28 मई को 9 घंटे तक हुई पूछताछ
इस दौरान ईडी का दावा है कि पूछताछ के दौरान ईडी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। ईडी ने कल मनीष रंजन से करीब 9 घंटे तक पूछताछ किया। ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम और मनीष रंजन को आमने सामने बैठाकर पूछताछ किया। अब ईडी ने मनीष रंजन को फिर से पूछताछ के लिए 3 जून को बुलाया है।
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के यहां पैसों का पहाड़ बरामद किया था। पुलिस ने दोनों के ठिकानों से करीब 37 करोड़ रुपए बरामद किया था। जिसके बाद ईडी ने पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें- Ranchi Bar Murder Update : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी सहित 10 गिरफ्तार, आगे अब…
जिसके बाद दोनों से पूछताछ के दौरान ईडी को टेंडर कमीशन घोटाले का पता चला। इसी मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया। जिसके बाद पूछताछ के दौरान ही ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। अभी फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
टेंडर कमीशन मामले में मनीष रंजन से होगी पूछताछ
पूछताछ के दौरान ही ईडी ने शक के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव रह चुके आईएएस मनीष रंजन को पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया था। पर मनीष रंजन ने पूछताछ में शामिल होने के लिए समय की मांग की थी। जिसके बाद ईडी ने 28 मई यानि की आज मनीष रंजन को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी ने समन जारी करते हुए मनीष रंजन को फिर से 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने समन जारी करते हुए ईडी ने मनीष रंजन को पूछताछ के लिए हिनू स्थित ईडी कार्यालय आने को कहा था।
ये भी पढ़ें- Loksabha Election : आज झारखंड दौरे पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, दुमका और राजमहल में…
टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने इससे पहले 24 मई को IAS अफसर मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया था।
हालांकि मनीष रंजन उस दिन पूछताछ में शामिल नहीं हो पाए थे। मनीष रंजन ने कर्मचारी के जरिये पत्र भेजकर ईडी से कुछ समय देने का आग्रह किया था। जिसके बाद ईडी ने फिर से समन जारी करते हुए 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था।