Tender Commission Scam : ईडी की रडार पर कई अधिकारी, क्या होने वाली है बड़ी कार्रवाई !

Tender Commission Scam – टेंडर कमीशन घोटाले मामले में रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। जब से इस घोटाले की बात ईडी के सामने आई है तब से ईडी ने अपने जांच का दायरा तेज कर दिया है। इस घोटाले के जितनी गहराई तक ईडी जा रही ही उतने ही गहराईयों में कई महत्वपूर्ण राज दफ्न हैं। इस मामले की जांच के दायरे में अब कई अफसरों से लेकर सफेदपोश लोग भी अब इसके जद में आने की आशंका है।

ईडी की पूछताछ के बाद और भी खुलेंगे राज

टेंडर कमीशन घोटाले मामले में आज ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को ईडी ने पूछताछ के लिए हीनू स्थित ईडी कार्यालय बुलाया है। ईडी अब मनीष रंजन से टेंडर कमीशन मामले में उनकी क्या भूमिका है या नहीं इसको लेकर पूछताछ करने वाली है। ईडी को शक है कि मनीष रंजन के पास टेंडर कमीशन से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं।

ये भी पढे़ं-Jharkhand Politics : कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 9 पदाधिकारी निष्कासित, अब आगे… 

बता दें कि लगभग 10 दिनों से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है पर अभी तक ईडी को कोई खास जानकारी हासिल नहीं हुई। जिसके बाद ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष रंजन से पूछताछ के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि अब और भी कई आलाअधिकारी भी ईडी की रडार में आ सकते हैं।

Tender Commission Scam : कई अधिकारी और सफेदपोश लोग आ सकते हैं रडार में

मंत्री आलमगीर आलम के बाद अब यह भी अंदाजा जताया जा रहा है कि और भी सफेदपोश लोग ईडी की रडार में आ सकते हैं। हालांकि अभी भी आलमगीर आलम से पूछताछ जारी है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन-कौन सफेदपोश लोग टेंडर कमीशन की जद में आते हैं।

ये भी पढे़ं- Tender Commission : आज ईडी के सामने मनीष क्या खोलेंगे राज, सफेदपोश की धड़कने है तेज ! 

ईडी की कार्रवाई दिन पर दिन हो गई है तेज

टेंडर कमीशन मामले में दिन पर दिन ईडी की कार्रवाई भी तेज होती जा रही है। ईडी की टीम लगातार एक के बाद अफसर से लेकर सफेदपोश लोगों को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है। इस मामले में ईडी की तहकीकात जितनी तेजी से बढ़ती जा रही है उतने ही अंदर से और भी राज की बातें निकलकर आती जा रही है। अब ये देखना दिसचस्प होगा कि अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद कितने सफेदपोश और अधिकारीगन इसकी रडार में आते हैं।

Tender Commission Scam Tender Commission Scam  Tender Commission Scam 

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img