सहरसा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लगातार सातवीं बार रिकॉर्ड समय में देश भर में सबसे पहले Inter परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम के साथ ही अच्छे से जांच परख कर बिहार बोर्ड ने Inter परीक्षा में टॉपर की सूची भी जारी की है। इंटर की परीक्षा में आर्ट्स संकाय में सहरसा के एक टेंट लगाने वाले के बेटे ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।
Highlights
टॉप 5 में जगह बनाने वाला छात्र सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार का रिशु कुमार है। वह सिमरी बख्तियारपुर के डीसी कॉलेज का छात्र है जिसने Inter की परीक्षा में टॉप पांच में जगह बनाई है। इंटर परीक्षा में टॉप 5 में स्थान पाने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही परिवार के साथ ही आसपास के इलाके में भी ख़ुशी का माहौल है। छात्र ने अपना लक्ष्य आईएएस बनने का रखा है।
यह भी पढ़ें – बिहार चुनाव में Congress रहेगी राजद के साथ या नहीं, दिल्ली में हुई बैठक में हुआ क्लियर…
टेंट का काम करते हैं Inter टॉप 5 में जगह बनाने वाले छात्र के पिता
छात्र रिशु ने बताया कि उसके पिता टेंट लगाने का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिता की मेहनत को देखते हुए उसने भी अपनी पढाई में पूरा मन लगाया और आज यह मुकाम हासिल किया। रिशु ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहता है और इसके लिए वह अभी से मेहनत कर रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगी के शीशे हुए क्षतिग्रस्त