पटना : बिहार सहित राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक जारी है। आए दिन बिहार के अलावा पटना अपराधी किसी न किसी घटना के आसानी से अंजाम दे रहे हैं। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है। नई सरकार बनने के बाद भी अपराध पर कोई लगाम देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा घटना राजधानी पटना से है। जहा दरियापुर में युवक को गोली मारी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। कदमकुआं थाना क्षेत्र की घटना बतायी जा रही है।
युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि दो दोस्तों के बीच कुछ विवाद हुआ था उसी में उसे गोली मार दिया। फिलहाल विवाद का कारण पटना पुलिस जानने में लगी हुई है। साथ ही साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : पटना के पॉश इलाके में चोरी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट