Thursday, August 28, 2025

Related Posts

बिहार में आतंकवादियों की एंट्री, नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के 3 आतंकी घुसे

पटना : नेपाल के रास्ते बिहार में पाकिस्तान के तीन आतंकियों के घुसपैठ की खबर के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया है। खबर के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। खुफिया इनपुट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का मकसद बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था। फिलहाल पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड में है।

PHQ ने आतंकवादियों के पासपोर्ट से संबंधित जानकारी की साझा

पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों से जुड़े पासपोर्ट और अन्य अहम जानकारियां सभी जिलों की पुलिस और खुफिया इकाइयों के साथ साझा की हैं। साथ ही राज्य की सीमाओं पर चौकसी और सख्त चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल आतंकियों की लोकेशन और मूवमेंट का पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की तुरंत सूचना नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। तीनों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मो. उस्मान बहावलपुर के रूप में हुई है।

यह भी देखें :

अगस्त के दूसरे सप्ताह में पहुंचे थे काठमांडू

दूसरी ओर हैरान कर देने वाली यह बात सामने आई है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू पहुंच गए थे। वहां से पिछले सप्ताह बिहार में घुसे हैं। अब जाकर यह भनक लगी है। इन आतंकवादियों द्वारा देश के किसी हिस्से में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की आशंका जताई गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलन करने और संदिग्ध आतंकियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। बता दें कि बिहार में ऐसे समय पर हाई अलर्ट जारी हुआ है जब प्रदेश में एसआईआर का मुद्दा गरम है। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी जैसे विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं का बिहार दौरा हो रहा है।

यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग के कारनामे, शराब पकड़ने निकले अफसर, खुद बन बैठे वसूलीबाज

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe