CTET और BTET अभ्यर्थियों ने मांगी नौकरी की भीख

जदयू, बीजेपी और राजद के पार्टी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

पटना : CTET और BTET अभ्यर्थियों ने मांगी नौकरी की भीख- जदयू कार्यालय के

बाहर नौकरी की मांग को लेकर CTET और BTET अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

अभ्यर्थियों ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

सातवें चरण प्रारंभिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर

जदयू प्रदेश कार्यालय में नौकरी की भिक्षा मांगने के लिए छात्र पहुंचे थे.

छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के तरफ से

अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. विभाग ने कहा था कि छठे चरण के बाद सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. जिसके आक्रोश में यह तमाम अभ्यर्थी आज जेडीयू दफ्तर पहुंचे और दफ्तर का घेराव करके शिक्षा मंत्री से आश्वासन और नोटिफिकेशन की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री नहीं चाहते हैं कि इन छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो. लगभग 100,000 की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

सरकार कर रही गुमराह

अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार हमलोगों को तीन साल से गुमराह कर रही है. अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. हमसभी लोग 1 से लेकर आठवीं तक चाहते हैं. हमलोगों ने शिक्षा मंत्री से भी कई बार मिले, लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है. हमें आश्वासन नहीं नोटिफिकेशन चाहिए. जब तक हमलोगों नहीं मिलेगा तब तक यहां से नहीं जायेंगे.

बता दें कि CTET और BTET अभ्यर्थियों ने पहले बीजेपी फिर जेडीयू के दफ्तर में भीख का कटोरा लेकर भीख की मांग की और विरोध जताया. उसके बाद अभ्यर्थियों ने राजद के पार्टी कार्यालय के अंदर और बाहर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया. फिलहाल सरकार की तरफ से शिक्षक भर्ती पर एक अदद बयान का इंतजार प्रदेश के युवाओं को है.

रिपोर्ट: शक्ति

झारखंड हाई कोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *