मासूम बच्चे की हत्या कर फेंका गया शव बरामद

मासूम बच्चे की हत्या कर फेंका गया शव बरामद

आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला गांव में चोरी कर व हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव गुरुवार की सुबह गांव में ही नाले के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया है। शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाउ राम और अपर अध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। वहीं पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम बुलाई गई। जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को संकलन किया।

जानकारी के अनुसार, मृत मासूम बच्चा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला गांव निवासी विकास कुमार का नौ माह का पुत्र युवराज कुमार है। उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आरा मोहनिया-नेशनल हाईवे जो हाटपोखर गांव के समीप शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी के तारे लग गई एवं आवा गमन पूरी तरह ठप हो गया।

यह भी पढ़े : बिहार निवासी मनोज कुमार दुबे को मिली मिनी रत्न कंपनी IRFC की कमान

यह भी देखें :

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: