पत्नी का गला दबा रहे चोर के चेहरे पर 75 साल के पति ने मारे कई मुक्के, भागा

पत्नी का गला दबा रहे चोर के चेहरे पर 75 साल के पति ने मारे कई मुक्के, भागा

धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र की सुगियाडीह इंद्रपुरी कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक बजे एक अपराधी सेवानिवृत्त सेलकर्मी 75 वर्षीय विद्युत घोष के आवास में घुस गया। उसने घोष की पत्नी 68 वर्षीय छाया घोष की गला दबा कर हत्या करने की कोशिश की।

लेकिन, विद्युत घोष की बहादुरी से वह नाकाम रहा और भाग गया। सूचना पर सरायढेला पुलिस इंद्रपुरी कॉलोनी पहुंची। पुलिस मौके से संदिग्ध का एक स्कार्फ और चप्पल जब्त की है। विद्युत घोष पत्नी के साथ घर में रहते हैं। बड़ा बेटा अभिजीत घोष लंदन में बैंक में काम करता है।

वहीं छोटा कौशिक कोलकाता में स्टील कंपनी में कार्यरत है। छाया घोष ने बताया कि दोपहर में वह किचन से खाना लेने गई थीं। खाना लेकर कमरे में लौटीं तो अचानक दीवार फांद कर एक युवक अंदर आया। स्कार्फ से गला दबाते हुए उन्हें जमीन पर गिरा कर सीने पर बैठ गया।

बीमार होने के कारण वह हिल भी नहीं पा रही थीं। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लगा कि जान चली जाएगी। घटना के बारे में विद्युत घोष ने बताया कि घटना के समय वह पहले तल्ले पर थे।

अचनाक गिरने की आवाज आई तो लगा कि पत्नी गिर गई है। वे नीचे उतरे तो देखा कि एक युवक जिसकी उम्र करीब 22 साल होगी, उनकी पत्नी का गला दबा रहा  है। वे उससे भिड़ गए और उसके चेहरे पर मुक्के से प्रहार किया। साथ ही वे चोर-चोर का शोर मचाने लगे।

विरोध होता देख अपराधी दीवार फांद कर घर के बगल की झाड़ियों के रास्ते सीसीडब्ल्यूओ की ओर भाग निकला। बुजुर्ग दंपती का कहना है कि अपराधी का चेहरा जाना पहचाना सा लग रहा था। उसने लूट अथवा हत्या की नीयत से हमला किया, इसकी जानकारी नहीं है। जरा सी देर होती तो चोर पत्नी को मार डालता।

Share with family and friends: