दरभंगा : दरभंगा जिले के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिक से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। गैंग रेप की घटना को अंजाम 15 तारीख को दिया गया, जब पूरा गांव होली मना रात में घर के अंदर आराम कर रहे थे। वहीं नशे में धुत कुछ युवक के अंदर हैवानियत जाग गया। जब पीड़िता रात के लगभग आठ बजे शौच के लिए निकली। तब रास्ते में उसे दुर्गेश पासवान ने बहला फुसला कर उसे गांव के ही धोवियाही गाछी ले गया। जहां पहले से मौजूद सुमित पासवान, दिल खुश पासवान, सचित पासवान,अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान और अंकित पासवान, मौजूद थे। सभी नशे की हालत में मदहोश थे। पहले दुर्गेश पासवान ने नाबालिग से बलात्कार किया उसके बाद बारी बारी से सभी दरिंदों ने बलात्कार किया।
Highlights
पीड़िता इस पीड़ा को सह नहीं पाई और बेहोश हो गई, सभी दरिंदे वहां से भाग गए
वहीं पीड़िता इस पीड़ा को सह नहीं पाई और बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में छोड़ सभी वहां से भाग निकले। वहीं जब पीड़िता के परिवार के लोगों ने खोजबीन किया गया। बेहोशी हालत में बगीचे में मिली। जिसे परिवार के सदस्यों ने घर लाया। वहीं पीड़िता के पिता राज्य से बाहर काम करते है। जिसके कारण पीड़िता की मां को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। ऊपर से आरोपियों के द्वारा धमकी भी मिल रहा था कि यदि पुलिस के पास जाएंगी तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। जिसके डर से परिवार पुलिस के पास जाने से डर रहा था। जब धीरे-धीरे गांव में लोगों के बीच चर्चा होने लगा तो परिवार के द्वारा थाना को आवेदन दिया गया। जिसके बाद परिवार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल के लिए डीएमसीएच लाया गया जहां उसका मेडिकल करवाया गया।
यह भी देखें :
मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा – सिटी SP आलोक
वहीं पूरे मामले 15 तारीख को घटना घटी लेकिन 25 को प्राथमिकी दर्ज करने के पीछे क्या कारण था। सवाल पर उन्होंने कहा कि पिता बाहर काम करते हैं। मां और बेटी की बदनामी के डर से घटना को दबाना चाहती थी। लेकिन जब समाज के द्वारा दबाव बनाया गया तक परिवार तैयार हुआ। वहीं अब समाज के लोग अब मांग कर रहे है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को कठोर से कठोर सजा दिया जाना चाहिए। जिससे इस तरह की घटना को दोहराया न जाए जाए। इस घटना को लेकर दरभंगा के सिटी एसपी आलोक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : अपराधियों ने हथियार के बल पर की डेढ़ लाख की लूट, डिक्की से पैसे लूटकर भागे बदमाश
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट