राज्य की सभी 14 लोस सीटें जीतना है लक्ष्य, अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी पर फोकस करें विधायक : मीर

रांची: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के विधायकों को निर्देश दिया कि सहयोगी दलों के साथ मिल कर राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतना ही लक्ष्य है।

इस कारण विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर फोकस करें। विधायक होने के नाते आपका यह दायित्व भी है कि सहयोगी दलों के साथ मिलकर चलें।

ये भी पढ़ें-  रांची-न्यू गिरिडीह ट्रेन छह से मधुपुर तक जायेगी

प्रदेश प्रभारी पहली बार बुधवार को विधायक दल की बैठक में शामिल हुए और झारखंड के कांग्रेस विधायकों से रूबरू हुए।

बैठक में सभी विधायकों से संगठन और लोकसभा चुनाव को लेकर राय भी मांगी गई। कुछ विधायकों ने जिला अध्यक्षों को बदलने की बात कही, तो किसी ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र से अल्पसंख्यक समाज के नेता या कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाने पर बल दिया। बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर खास तौर पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें-पहाड़ी बाबा का 26वां वार्षिकोत्सव 7 जनवरी को

इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के सातवें समन के बाद की राजनीतिक स्थिति, गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो विधायक डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद राज्य की राजनीति में लग रहे कयासों के बीच कांग्रेस की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ पार्टी के 15 विधायक शामिल हुए। पूर्णिमा नीरज सिंह राज्य से बाहर होने और पिता के निधन की वजह से दीपिका पांडेय सिंह बैठक में शामिल नहीं हो सकीं।

Share with family and friends: