रांची: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट [https://gate2025.iitr.ac.in/]पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है। यदि उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ 7 अक्टूबर तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा। परीक्षा के आयोजन की तिथियां 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 निर्धारित की गई हैं।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1800 रुपये शुल्क है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 900 रुपये है।
गेट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद लंबे समय से की जा रही थी, और इसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन की संभावना जताई जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।