Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

दबंगों की दंबगई, महादलित टोला में की फायरिंग, 80 घरों में लगा दी आग

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

नवादा : बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार की रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। इस घटना में कई मवेशी भी जलकर मर गई। पीड़ित ग्रामीणों ने गोलीबारी व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। यह पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। नदी किनारे बिहार सरकार की जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले किया गया है। गांव में आक्रोश और व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।

वहीं, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। घटना के संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी।

Nawada Aag 1 22Scope News

कई मवेशी मरे

पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी में कई मवेशी आदि जलकर मर गईं। घर का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है. लोगों के समक्ष खाने-पीने, रहने-सहने की समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई घटना के कारण लोग कुछ भी नहीं समझ पाए। अचानक गांव पहुंच कर दनादन गोली चलाना शुरू कर दी जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग सहम उठे। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच घरों में आग लगा दी गई। इस दौरान वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

Nawada Aag 2 22Scope News

एक साल पहले भी हुई थी गोलीबारी

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गत साल नवंबर महीने में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था तब पुलिस ने मामले में कोई ध्यान नहीं दिया. कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी रही जिसका नतीजा है कि आज गांव को आग के हवाले कर दिया गया है।

Nawada Aag 3 22Scope News

इन लोगों की घरों में लगाई आग

घटना में गोरेलाल, झपसी मांझी, संजय मांझी, नितय मांझी, रामचंद्र मांझी, भोला मांझी, तारा मांझी, ललिता देवी, अवधेश मांझी, मनोज मांझी, डोमा मांझी, डोमा रविदास, गेंदो मांझी, सुरेश मांझी, विजय रविदास, शोभा देवी, सरिता देवी, सुरुप मांझी, नवल मांझी, निलेश मांझी, रंजीत मांझी, साहेब मांझी, रंगुना मांझी, भोला मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अनिल मांझी, रामवृक्ष रविदास, सूरज रविदास, किशोरी रविदास, सिया रविदास और राजेंद्र मांझी आदि के घरों को फूंक दिया गया. तकरीबन 80-85 लोगों के घरों में आग लगाने की बात कही जा रही है।

यह भी देखें :

फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

घटना की जानकारी होते ही फायर बिग्रेड की टीम कृष्णा नगर में घटनास्थल पर पहुंच. कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखे सामान जलकर रख हो गए। अधिकांश घर फूस व खपरैल से निर्मित थे।

यह भी देखें :

बड़ी संख्या में गांव पहुंची पुलिस

आगजनी की जानकारी मिलते ही एसडीएम-एसडीपीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में आगजनी की बात सामने आ रही है। क्षति का आकलन किया जा रहा है। सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपितों के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की भी जानकारी मिली है। इस बाबत भी जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इस मामले में अबतक मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का कारण पूर्व का जमीनी विवाद है।

यह भी पढ़े : मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर जीविका दीदी ने दिया धरना

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Related Posts

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी...

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे...

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री...

भाजपा नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बबलू यादव गंभीर रूप से घायल,...

भागलपुर : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel