Dhanbad : धनबाद जिला के बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराईडीह खोदो नदी के समीप झाड़ीनुमा जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला है। शव की पहचान 25 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में हुई, जो दो माह से लापता था। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।
Dhanbad : शादीशुदा और दो बच्चों का बाप था मृतक
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पहले ही पुलिस को दी थी। शव काफ़ी हद तक सड़ चुकी थी जिससे शव कि पहचान होने में काफ़ी परेशानी हो रही थी। शव की पहचान कपड़ों और चप्पल के आधार पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शादीशुदा था और इसके दो बच्ची भी हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाघमारा से सुरजदेव मांजी की रिपोर्ट-