पूर्वी चंपारण: बीते 13 फरवरी को मणिपुर में CRPF कैंप में फायरिंग की घटना में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने के बाद उनका अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जवान के शहीद होने की खबर के साथ ही उनके गांव में मातम का माहौल हो गया था वहीं पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद लोगों की आँखे भर आई।
Highlights
CRPF जवान के अंतिम दर्शन के लिए जुटी भारी भीड़
शहीद जवान रवि रंजन पूर्वी चंपारण के पूर्वी सिसवा प्रखंड के पहाड़पुर गांव के निवासी थे जो बीते 13 फरवरी को मणिपुर में CRPF कैंप में हुए फायरिंग में शहीद हो गए थे। जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने के बाद उनके घर पर गांव समेत आसपास के गांव के लोगों के साथ ही कई नेता और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ़ गप्पू राय ने CRPF के शहीद जवान के पिता से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार ही नहीं बल्कि बिहार और देश के लिए क्षति है।
साजिश के तहत हुई Delhi में भगदड़! आस्था पर हमला करने वाला भी है दोषी…
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी फोन पर शहीद के परिजनों से बात की और हर मोड़ पर साथ रहने का वादा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शहीद जवान रवि रंजन बचपन से ही बहादुर थे और वे हमेशा ही देश सेवा करने का सपना देखते थे। उनकी शहादत हमलोगों के लिए गर्व की बात है लेकिन असामयिक घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- शराबबंदी लागू कर CM ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है, मंत्री रत्नेश सदा ने…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट