गयाजी: झारखंड के लातेहार में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांच लाख रूपये का इनामी नक्सली का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा। मृतक नक्सली गया के डुमरिया छकरबंधा निवासी सबजोनल कमांडर मनीष यादव है जो बीते दिनों झारखंड के लातेहार में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था। बताया जा रहा है कि कुख्यात नक्सली के विरुद्ध बिहार झारखंड में 40 से अधिक मामले दर्ज थे।
इस दौरान नक्सली के चचेरा भाई ने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से वह नक्सली संगठन से जुड़ा और आज उसका दुखद अंत हो गया। उसके वह पढने के लिए गांव से बाहर गया था लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वापस गांव आ गया और फिर 2013 में नक्सली संगठन से जुड़ गया।
यह भी पढ़ें – बिहार को विकसित करने के लिए युवाओं को करना होगा सक्षम, JDU महसचिव मनीष वर्मा ने…
उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक नक्सली के दो छोटे छोटे बच्चे हैं, उनकी परवरिश के लिए उसके परिवार की कुछ आर्थिक मदद की जाये ताकि वे पढ़ लिख सकें और अपने पिता के नक्शे कदम पर न चले। बता दें कि कुख्यात नक्सली का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव के एक बधार के पास किया गया जहां उसके 5 वर्ष के बेटे ने मुखाग्नि दी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जहानाबाद में ‘मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता संपन्न, करीब 7 हजार छात्रों ने लिया भाग…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट