19 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
लंदन : ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ II का पार्थिव शरीर बकिंघम पैलेस पहुंचा.
मंगलवार शाम को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग से लंदन लाया गया.
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा.
महारानी का पार्थिव शरीर रात भर बकिंघम पैलेस के ‘बो रूम’ में रखा जाएगा,
जहां शाही परिवार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
अंतिम दर्शन के लिए एक दिन पहले से ही वहां भीड़ लग गई है.
ताबूत को लंदन लाते वक्त भी महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए रास्ते में हजारों लोगों की भीड़ जमा रही.
मंगलवार शाम रॉयल एयरफोर्स के एक विमान के जरिये महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का
ताबूत एडिनबर्ग से लंदन लाया गया.
जिस महारानी की मुस्कुराहट में ब्रिटेन अपनी विरासत देखता था,
उस महारानी की जिंदगी का आखिरी पन्ना अगले सोमवार को बंद हो जाएगा.
उनको 19 सितंबर को लंदन के विंडसर में किंग जॉर्ज चतुर्थ मेमोरियल चौपल में दफ़नाया जाएगा.
महारानी एलिजाबेथ II: अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
रॉयल एयरफोर्ट के एक खास विमान से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग से लंदन लाया गया, लेकिन जब महारानी के ताबूत का काफिला एयरपोर्ट से बर्किंघम पैलेस की तरफ बढ़ा तो भारी संख्या में भीड़ जुटी. सड़कों के दोनों तरफ लोगों की भीड़ महारानी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखी. लोग कतारों में पैलेस तक मौजूद दिखे. कई लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने से नहीं चूके. एक दीदार के लिए उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा.
अंतिम विदाई के लिए 15 लाख लोग पहुंचे लंदन
ब्रिटेन अपनी 96 साल की महारानी के निधन से शोक में है. ये शोक 73 वर्षों से चली आ रही महारानी की उन यादों से और बढ़ जाता है, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन की प्रथम महिला के रूप में नुमाइंदगी की. सड़कों पर दिखता ये सैलाब उस महारानी के लिए लोगों के सम्मान की बानगी भर है. एक अनुमान के मुताबिक, महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए 15 लाख से ज्यादा लोग लंदन पहुंच चुके हैं. वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी का शव लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जहां आज शाम से 19 सितंबर की सुबह तक लोग महारानी को आखिरी बार देख सकेंगे.
महारानी एलिजाबेथ II: 8 किलोमीटर लंबी लग सकती है लाइन
अंतिम दर्शन के लिए 30 घंटे पहले ही लाखों लोगों ने डेरा डाल दिया है. एक अनुमान है कि महारानी को देखने वालों की कतार करीब 8 किलोमीटर लंबी हो सकती है. पूरा लंदन इस वक्त इस तैयारी में लगा है कि कैसे महारानी के अंतिम संस्कार को सम्मान और समूची तैयारी के साथ पूरा किया जा सके. महारानी के दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों से कहा गया है कि वो बस एक छोटा सा बैग लेकर ही चलें, जिसमें छाता, सनस्क्रीन, मोबाइल फोन और जरूरी दवाएं रख सकते हैं.
महारानी एलिजाबेथ II: 500 विदेशी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद
दुनिया के ज्यादातर देश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत की खबर से दुखी हुए और शोक जताया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महारानी के अंतिम संस्कार में करीब 500 विदेशी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. उन सबकी सुरक्षा के लिए लंदन में तय किया गया है कि विदेशी नेताओं को भी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर सेवा नहीं दी जाएगी. सबको बस से ही जाना होगा. अंतिम यात्रा को लेकर बेहद ही खास इंतजाम किए गए हैं.
Highlights